Thursday, November 7, 2019

अंजनहारी (Systes)


अंजनहारी (Systes)
अंजनहारी की विभिन्न औषधियों से चिकित्सा :-

पल्सेटिला :

अंजनहारी पलक के ऊपर हो तो उसे ठीक करने के लिए पल्सेटिला औषधि की 200 शक्ति का उपयोग करना चाहिए।

स्टैफिसैग्रिया :

यदि अंजनहारी पल्स औषधि से न ठीक हो तो स्टैफिसैग्रिया औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप यह रोग ठीक हो जाता है। पल्स की जगह स्टैफिसैग्रिया का ही प्रयोग करने से शिकायत दूर होती रहती है। इस औषधि से अंजनहारी चाहे निचली पलक पर हो, चाहे ऊपरी पलक पर चाहे नया रोग हो, चाहे पुराना सभी ठीक हो सकते हैं।

हिपर :

यदि पल्स या स्टैफिसैग्रिया औषधियों से भी लाभ न हो और रोगी में अंजनहारी निकलने की प्रवृत्ति हो जाए तो हिपर सल्फ औषधि की 200 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।



0 comments:

Post a Comment