ऊपरी या निचली पलकों की सूजन (Lids Swollen, Edematous)
ऊपरी या निचली पलकों की सूजन पर विभिन्न औषधियों से चिकित्सा :-
एपिस :
आंखों की निचली पलकों में पानी की थैली की तरह सूजन आ गई हो तो एपिस औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।
कैलि कार्ब :
यदि आंखों की ऊपरी पलकों पर पानी की थैली की तरह सूजन आ गई हो तो ऐसे लक्षण को ठीक करने के लिए कैलि कार्ब औषधि की 30 शक्ति या 200 शक्ति का उपयोग करना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment