Thursday, November 7, 2019

ऊपरी या निचली पलकों की सूजन (Lids Swollen, Edematous)


ऊपरी या निचली पलकों की सूजन (Lids Swollen, Edematous)
ऊपरी या निचली पलकों की सूजन पर विभिन्न औषधियों से चिकित्सा :-

एपिस :

आंखों की निचली पलकों में पानी की थैली की तरह सूजन आ गई हो तो एपिस औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।

कैलि कार्ब :

यदि आंखों की ऊपरी पलकों पर पानी की थैली की तरह सूजन आ गई हो तो ऐसे लक्षण को ठीक करने के लिए कैलि कार्ब औषधि की 30 शक्ति या 200 शक्ति का उपयोग करना चाहिए।



Related Posts:

0 comments:

Post a Comment