Saturday, November 16, 2019

शराब पीने की अधिकता के कारण कंपन तथा प्रलाप होना Homeopathic medicine for wine addiction.

शराब पीने की अधिकता के कारण कंपन तथा प्रलाप होना




परिचय : अधिक शराब पीने के कारण व्यक्ति का मानसिक संतुलन खो जाता है। जिसके कारण उसका शरीर कांपने लगता है औऱ वह प्रलाप करने लगता है। इस रोग से पीड़ित रोगी उत्तेजित, बेचैन एवं बतूनी हो जाता है तथा उसे बड़ा होने की भ्रांति हो जाती है।

विभिन्न औषधियों से चिकित्सा :-
1. बेलाडोना :- यदि अधिक शराब पीने के कारण प्रलाप (रोना-धोना और चिल्लाना) और शरीर में तेज कंपन हो तो ऐसी अवस्था में उपचार करने के लिए बेलाडोना औषधि का प्रयोग करना चाहिए।


2. ओपियम :- यदि प्रलाप और ऊंघ एक-दूसरे के बाद आते-जाते रहें और ऊंघ की अवस्था में भूत-पे्रत दिखाई दें तो रोगी की चिकित्सा करने के लिए ओपियम औषधि का उपयोग करें।

3. स्ट्रैमोनियम :- शराब अधिक पीने के कारण से प्रलाप तथा शरीर में कंपन होने के साथ ही डरावने सपनेदिखाई दें तो उपचार करने के लिए स्ट्रैमोनियम औषधि लाभदायक है।

4. ऐकोनाइट :- रोगी में प्रलाप होने के साथ ही ज्वर उत्पन्न हो तो उपचार करने के लिए ऐकोनाइट औषधि का सेवन करना चाहिए।

5. कॉफिया :- अधिक शराब के सेवन करने के कारण उत्पन्न प्रलाप तथा शरीर में कंपन होने के साथ ही नींद न आ रही हो तो इसकी 200 शक्ति की मात्रा का उपयोग करने से लाभ मिलेगा।

6. स्कुटेल्लेरिया :- प्रलाप होने के साथ ही शरीर में कंपन होने पर उपचार करने के लिए स्कुटेल्लेरिया औषधि के मूल-अर्क के 10 बून्द गरम पानी के साथ सेवन करना लाभकारी है। इस औषधि के प्रयोग से नींद अच्छी आ जाती है और रोगी का उत्तेजित मस्तिष्क शांत हो जाता है।

नोट :- प्रलाप और कंपन होने की स्थिति में उपचार करने के लिए हायोसाएमस, स्ट्रैमोनियम व बेलाडोनाऔषधियों के उपयोग की अपेक्षा कैनेबिस इण्डिका अधिक लाभदायक है।

0 comments:

Post a Comment