Monday, December 9, 2019

बालों का सफेद हो जाना (Gray Hair) Homeopathic medicines

बालों का सफेद हो जाना (Gray Hair)



बालों के सफेद हो जाने के रोग में विभिन्न औषधियों का प्रयोग-
1. थाइरायडीन- बुढ़ापे के कारण बालों के सफेद हो जाने के रोग में रोगी को शुरुआती कुछ दिनों तक थाइरॉयडीनऔषधि की 30 शक्ति और फिर उसके बाद 200 शक्ति तक सप्ताह में एक बार लगभग 6-7 सप्ताह तक देने से लाभ होता है।
2. लाइकोपोडियम तथा ऐसिड फॉस- अगर किसी व्यक्ति के बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हो तो उस व्यक्ति को पहले लाइकोपोडियम औषधि और फिर ऐसिड फॉस औषधि देनी चाहिए। अगर लगातार 3 महीने तक रोगी को किसी भी प्रकार का फायदा न हो तो इन दोनों औषधियों को पहले की ही तरह पहले लाइकोपोडियम और उसके 15 दिन के बाद ऐसिड फॉस देने से लाभ मिलता है।
3. नैट्रम-म्योर- अगर किसी व्यक्ति में लंबे समय से चले आ रहे किसी रोग के कारण बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं तो उसे नैट्रम-म्योर औषधिकी 30 शक्ति का प्रयोग कराने से लाभ मिलता है।
4. पाइलोकारपस- अगर बालों की सफेदी दूर करने के लिए अच्छी से अच्छी औषधि से भी लाभ न मिले तो महीने में एक बार पाइलाकोरपस औषधि की 1m की एक मात्रा लगातार कुछ महीने तक देने से लाभ मिलता है।

0 comments:

Post a Comment