Sunday, March 1, 2020

एक्जिमा Eczema treatment, Symptoms and homeopathic medicine.


एक्जिमा Eczema treatment, Symptoms and homeopathic medicine.



एक्जिमा (Eczema).
जानकारी.
एक्जिमा रोग शरीर की त्वचा को प्रभावित करता है, और यह एक बहुत ही कष्टदायक रोग है। यह रोग स्थानीय ही नहीं बल्कि पूरे शरीर में हो सकता है।
एक्जिमा रोग होने के लक्षण.

जब यह रोग किसी व्यक्ति को हो जाता है तो. उसके शरीर पर जलन तथा खुजली होने लगती है। रात के समय इस रोग का प्रकोप और भी अधिक हो जाता है।
एक्जिमा रोग से प्रभावित भाग में से कभी कभी पानी अधिक बहने लगता है और त्वचा भी सख्त होकर फटने लगती है। कभी कभी तो त्वचा पर फुंसियां तथा छोटे छोटे अनेक दाने निकल आते हैं।
एक्जिमा रोग खुश्क होता है जिसके कारण शरीर की त्वचा खुरदरी तथा मोटी हो जाती है और त्वचा पर खुजली अधिक तेज होने लगती है।
एक्जिमा रोग होने के कारण.

एक्जिमा रोग अधिकतर गलत तरीके के खान पान के कारण होता है। गलत खान पान की वजह से शरीर में विजातीय द्रव्य बहुत अधिक मात्रा में जमा हो जाते हैं।
कब्ज रहने के कारण भी एक्जिमा रोग हो जाता है।
दमा रोग को ठीक करने के लिए कई प्रकार की औषधियां प्रयोग करने के कारण भी एक्जिमा रोग हो जाता है।
शरीर के अन्य रोगों को दवाइयों के द्वारा दबाना, एलर्जी, निष्कासन के कारण त्वचा निष्क्रिय हो जाती है जिसके कारण एक्जिमा रोग हो जाता है।

होम्योपैथिक दवाई ग्रेफाइट्स, एपिस मेलिस्पा, सल्फर, पेट्रोलियम, सोरिनम, एल्युमिना, आर्सेनिक एल्बम, नैट्रम म्यूर, फगोपाइरम और कई अन्य का उपयोग एक्जिमा को ठीक करने के लिए किया जा सकता है।
उपचार के लिए एक पेशेवर चिकित्सक से परामर्श करें।

0 comments:

Post a Comment